दो बाइक की भिड़ंत, पति पत्नी सहित तीन जनों की मौत, चार जने गंभीर रूप से घायल, धंबोला थाना क्षेत्र का है मामला

On

चौरासी। दो बाइक आमने सामने टकराने से तीन जनों की मौत हो गई वही दो बच्चियां सहित चार जने घायल हो गए हैं।  धंबोला थाना क्षेत्र के गड़ा कोकल  पास  लिमडी बस स्टैंड के यह हादसा हुआ है।  जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम को गोवर्धन पुत्र मोहन रोत निवासी डोलवरिया ओडा आंतरी अपनी पत्नी रेखा  व पुत्री चारु 2 वर्ष व ईशिका 3 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल पर अपने ससुराल गड़ा कोकल की ओर जा रहा था कि सामने से दूसरी बाइक पर प्रवीण कालू डेंडोर व  रेखा पुत्री अरजन डामोर व एक अन्य व्यक्ति   रास्ता रखोडीया से गन्धवा की ओर जा रहे थे। गड़ा कोकल के पास लिमडी बस स्टेशन के पास  दोनों की  मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त के  भिड़ंत हो गई। जिसमें प्रवीण कालू डेंडोर निवासी रास्ता राखोडिया की मौके पर ही मौत  हो गई। वही घायलों को 108 के चालक तेज बहादुर व ईएमटी विजेश भोई के द्वारा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर जिग्नेश कटारा, हिमांशु खराड़ी ने  गोवर्धन मोहन रोत व उसकी पत्नी रेखा  को भी मृत घोषित कर दिया।

IMG_20221216_073116

वही इस मामले में मृतको की दो पुत्रीयो को भी मामूली चोटें आई। वहीं रेखा पुत्री अरजन व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है।  मामले की जानकारी पर धंबोला सीआई हजारी लाल मीणा, एसआई रतनलाल, हेड कांस्टेबल विद्याशंकर, तेज सिंह, देवीलाल सहित उपला रास्ता सरपंच ताराचंद बरांडा व दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पति पत्नी के शव सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाए है वहीं प्रवीण डेंडोर का शव देर रात तक मौके पर ही पड़ा था। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV