चौरासी । वागड़ संत गोविंद गिरी महाराज की कर्मस्थली धूनी मगरी धाम बांसिया में प्रति वर्ष की भांति दो दिवसीय बारह बीज का मेला बुधवार से भरेगा।
गिरवर गिरी महाराज, अजमल गिरी, नारायण गिरी एवं प्रेम गिरी ने बताया कि बुधवार रात को महा प्रसादी, पाठ पूजन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।
24 नवंबर गुरुवार को मुख्य मेला भरेगा जिसमें भक्त, श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर हाथों में भाला त्रिशूल लेकर गुरु महाराज के जय जयकारों के साथ मेले में शामिल होंगे। धाम में प्रवचन, सामूहिक हवन, ध्यान, ढोल नगाड़ों के साथ परिक्रमा सहित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। बारह बीज मेले में वागड़, गुजरात, एमपी सहित दूर दराज क्षेत्रों से भक्त शामिल होंगे।
दूसरी ओर दो दिवसीय मेले को लेकर ग्राम पंचायत ने साफ सफाई का अभियान चलाया वहीं लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क पेचवर्क कार्य शुरू कराया है।