संविदाकर्मी जीवन दीपक साइकिल यात्रा पर निकले जयपुर, 500 किमी की यात्रा कर पहुंचेंगे जयपुर
संविदाकर्मियो को नियमित करने की मांग
डूंगरपुर। प्रदेश के संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग की आवाज को बुलंद करने के लिए डूंगरपुर जिले के संविदाकर्मी जीवन दीपक आज डूंगरपुर से जयपुर साइकिल यात्रा पर रवाना हुए | डूंगरपुर सीएमएचओ कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया | जीवन दीपक साइकिल से 500 किलोमीटर का सफर तय करके 25 जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे और सीएम को ज्ञापन देकर संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग करेंगे |
प्रदेश के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत संविदाकर्मी सरकार से नियमित करने की मांग लम्बे समय से करते आ रहे है | हालाकि की सरकार ने राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 को लागू तो किया लेकिन संविदाकर्मियों ने सरकार के इस कदम को छलावा बताया है | इसी के तहत प्रदेश के संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग की आवाज को बुलंद करने के लिए डूंगरपुर स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत जीवन दीपक ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज से जयपुर तक की साइकिल यात्रा शुरू की है | डूंगरपुर सीएमएचओ ऑफिस से स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको ने जीवन दीपक को हरी झंडी दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया |
इस मौके पर जीवन दीपक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा की थी | लेकिन सरकार बनने के बाद भी सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया वही हाल ही में सरकार ने राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 को लागू किया है लेकिन ये संविदाकर्मियों के लिए छलावा है | जीवन दीपक ने बताया की संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर उन्होंने साईकिल यात्रा का निर्णय लिया है | जिसकी शुरुआत आज से की गई है | उन्होंने बताया की साइकिल यात्रा 500 किमी का सफर तय करते हुए 25 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी और जयपुर में सीएम को ज्ञापन देकर संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग की जायेगी |