संविदा मुक्ति मोर्चा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में संशोधन की रखी मांग
डूंगरपुर । जिले में संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा की ओर से कलेक्ट्रेट पर राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में रही खामियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया | इस दौरान मोर्चा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में मोर्चा ने रूल्स में संशोधन करते हुए संविदा कर्मियों के पूर्व कार्य अनुभव को जोड़कर समकक्ष नियमित पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मांग की है |
डूंगरपुर जिले में संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के बेनर तले विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए | वही सरकार की ओर से संविदा कर्मियो के लिए बनाये गए राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में कमी को लेकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर संविदाकर्मियो ने बताया की कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा की थी | इधर घोषणा पर अमल नहीं करने पर संविदाकर्मियों द्वारा समय-समय पर प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन तक किये गये | इधर हाल ही में 21 अक्टूबर 2022 को सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित करने के नाम पर बिना नियमित पद सृजित किये ही राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 लागू कर दिया | वही इस रूल्स में पूर्व में लगे संविदा कर्मियों के अनुभव की गणना शून्य से प्रारंभ मानी गई है | इसके अलावा भी कई खामिया रखी गई है |
उन्होंने बताया की इस नियम से कई सालो से कार्यरत संविदाकर्मियों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है | ऐसे में मोर्चा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान कांट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में रही खामियों को दूर करने की मांग की है |