जिले के मातृ शिशु अस्पताल में दिल्ली AIIMS से 2 सदस्यों ने किया निरिक्षण
निरिक्षण के बाद टीम रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को प्रस्तुत करेगी
डूंगरपुर | केंद्र सरकार के लक्ष्य प्रोजेक्ट के तहत डूंगरपुर जिले के मातृ शिशु अस्पताल में दी जा रही सुविधाओ का निरिक्षण करने शुक्रवार को दिल्ली AIIMS से 2 सदस्यों का केन्द्रीय दल डूंगरपुर पंहुचा| डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अधीनस्थ संचालित मातृ शिशु अस्पताल के निरिक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीकांत असावा और अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर भी मौजूद रहे| निरिक्षण के दौरान प्रिंसिपल डॉ. असावा ने टीम को अस्पताल भवन की जानकारी दी वही मरीजो को दी जा रही सुविधाओ से भी अवगत कराया|
लक्ष्य प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल का निरिक्षण करने आये डॉक्टर रेडबोन लाला और डॉक्टर आनंदी ने एमसीएच की ग्रेडिंग देने के लिए करीब 100 से अधिक पैरामीटर पर अस्पताल का निरीक्षण किया। एमसीएच के निरीक्षण के दौरान वहां पर महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं, ओपीडी केंद्र , जांच केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, परिवार कल्याण थियेटर, पोस्ट डिलीवरी वार्ड और कैंसर वार्ड का निरीक्षण कर अलग-अलग ग्रेडिंग की। निरिक्षण के बाद टीम रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को प्रस्तुत करेगी वही सब कुछ सही रहा तो डूंगरपुर मात्र एवं शिशु अस्पताल को क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा और यदि कमिया मिली तो उन्हें सुधरने के निर्देश दिए जाएँगे|