*अभिभावक एवम विद्यालय विकास समारोह का आयोजन*
*राउमावि दोवड़ा में भामाशाह श्री कांतिलाल पटेल आसेला ने प्रधानाचार्य हंसमुख पंचाल के मागदर्शन व मनोज भाई पाटीदार , सुरमालजी परमार की उपस्थिति में 72 बच्चों को स्वेटर वितरित कर बच्चो को सर्दी से राहत दिलाई*
*प्रधानाचार्य हंसमुख पंचाल ने ऑमिक्रॉन के रूप में तीसरी लहर के साथ अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओ के सफल आयोजन हेतु परीक्षा पूर्व अभिभावक बैठक का आयोजन कर ओमिक्रोनके बारे मैं राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चो को परीक्षा देने हेतु भेजने के लिए पाबंद किया गया साथ ही विद्यालय विकास हेतु प्रधानाचार्य हंसमुख पंचाल ने विद्यालय के लिए आवश्यक संसाधान के लिए भामाशाहो को प्रेरित किया भामाशाहो ने विकास हेतु पूर्ण सहयोग के लिए एक स्वर में आश्वस्त किया। इस मौके पर सूरमाल परमार, मनोज भाई पाटीदार ,कांतिलाल परमार,सेवानिवृत नानुराम परमार ,एसडीएमसी अध्यक्ष जैन साहब,वार्ड पंच दुर्गा बाई, व गणमान्य नागरिक, माता बहनों ,स्टाफ के साथी गोविंदलाल परमार,पियूष तंबोली,मुकेश कांतिलाल दिनेश सोमेश्वर ,राजेंद्र हरीश रेणु अहारी,कुसुम पहाड़,पारसमणि रावत, दर्शना रोत आदि ने बच्चों की उपस्थिति व उनके विद्यालय में ठहराव आदि के बारे में अवगत करवाया कार्यक्रम का संचालन प्रथम सहायक मणिलाल बामनिया ने किया*आभार व्याख्याता गोविंदलाल परमार ने व्यक्त किया*