आचार्य समता सागर महाराज की जन्म जयंती मनाई गई ।श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र हथाई में चातुर्मास हेतु विराजमान पट्टाचार्य 108 श्री समता सागर जी महाराज की 60वां जन्म जयंती महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम बाल ब्रह्मचारी मीना दीदी ने मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया ।समाज जनों द्वारा आचार्य का पाद प्रक्षालन, पुष्प की वर्षा कर, अष्ट द्रव्य से पूजन किया गया एवं जिनवाणी भेंट की गई । इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए महाराज ने बताया कि जन्म जयंती तीर्थंकरों आचार्य साधु एवं महापुरुषों के अच्छे कर्मों को याद कर मनाई जाती है साधु स्वयं का उपकार एवं धर्म प्रचार कर औरों का भी उपकार करते हैं। धर्म सभा के के बाद 60वी जन्म जयंती पर आचार्य की 60 दीपकों से आरती की गई। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल गांधी ने किया।