भारत विकास परिषद शाखा आसपुर एवं विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक लालसिंह अहाडा की अध्यक्षता में संपन्न ।शाखा के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी रक्तदान अशोक जोशी ने बताया कि 27 सितंबर सोमवार को सिद्धिविनायक मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल आसपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें लोकमित्र ब्लड बैंक उदयपुर की टीम भाग लेगी। जोशी ने जन स्वास्थ्य रक्षा एवं सेवाभाव से रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विविध संगठनों, युवाओं व क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की। बैठक में राष्ट्रीय समूह गान एकल गान प्रतियोगिता 2021व भारत को जानो प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगामी 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा हेतु क्षेत्र में आने वाले अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को विभिन्न सुविधाएं व मदद मुहैया कराने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर की सहभागी संस्थाओं व्यापार संघ ,परशुराम सेना गोल खेड़ा आसपुर ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना , उपभोक्ता अधिकार संगठन, फ्रेंड फिटनेस क्लब व समस्त युवा परिषद आसपुर के प्रतिनिधि तथा भाविप आसपुर शाखा के सचिव देवानन्द उपाध्याय ,प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अमृतलाल कलाल, लक्ष्मणसिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष मनोहर जोशी, बसंत मेहता ,अनिल गुप्ता, चंद्रेश रावल, भूपेंद्र शर्मा ,उपसरपंच नरेंद्र जैन, जयेश भावसार ,निकुंज जोशी ,रेखा पंड्या ,राजेंद्र शर्मा ,सुभाष पंड्या आदि उपस्थित रहे।