पुनाली। ग्राम पंचायत पाल मांडव के हनुमानजी मंदिर में त्रिदिवसीय चौदह मेले का आगाज हुआ, मेले में छोटे बड़े सभी व्यापारियों ने अपने स्टॉल लगाये है साथ ही घरेलू ,कच्ची मिट्टी के बर्तन ,कृषि औजार के व्यापारी ने अपनी दुकानें लगाई है मेले में 9 पाल के गमेती व कोटवाल ने मिलकर मंदिर में ध्वजा चढ़ाई गई ,
दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं दूर दराज से आने वाले लोगो व व्यावसायिक गतिविधियों पर कड़ी नजर है मेले के प्रथम दिन महामारी का रुख देखने को मिला कई व्यापारी ग्राहकों की तलाश में मायूस बैठे मिले ,मेले में जुले भी लगे हैं लेकिन लोगो की भीड़ न होने से व्यवसायी मायूस नजर आए , आदिवासी क्षेत्र का दोवड़ा क्षेत्र में सबसे बड़ा मेला है साथ ही युवक युवतियों के लिए स्नेह मिलन के रूप में इस मेले को देखा जाता है विगत 2 वर्षों में कोरोना महामारी के चलते मेले का आयोजन नही हो पाया लेकिन समय के साथ ही धीरे धीरे इस वर्ष मेले के पूर्ण होने के आसार हैं