कृषि विज्ञान केंद्र पर 75 स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित एवं कृषि संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाई
दोवड़ा।। कृषि विज्ञान केंद्र पर 75 स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजितडूंगरपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र फलोज और 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक एवं प्रभारी सीएम बलाई के द्वारा ध्वजारोहण किया गया डॉक्टर बलाई ने स्थित कर्मचारी गण एवं प्रगतिशील कृषकों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र पर उपलब्ध कृषि की नवीनतम तकनीकों को अपनाकर राष्ट्र के विकास में भागीदार रहने के लिए प्रेरित किया निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय के डॉक्टर संपत लाल मुदडा के द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गयाकुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के नरेंद्र सिंह राठौर ने वातावरण के परिस्थितिकी एवं पर्यावरण में सुधार एवं संतुलन बनाने के लिए सघन रूप से वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया एवं कोविड-19 के समय किसानों के द्वारा खदान फल एवं सब्जी उत्पादन कर देश के नागरिकों को उपलब्ध करवाने में अनवरत रूप से प्रयासों की प्रशंसा की इस वर्चुअल कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र डूंगरपुर द्वारा प्रगतिशील कृषक प्रद्युम्न सिंह सिसोदिया को कृषि उद्यानीक एवं पशुपालन में समन्वित कृषि अपनाते हुए उधानिकी में वैज्ञानिक तरीके को अपनाकर नवाचार करने पर विश्वविद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया कुलपति एवं निदेशक के द्वारा 50 प्रगतिशील किसानों को 5,5 फलदार पौधे वितरित किए गए, कार्यक्रम में डॉ वैज्ञानिक जीपी नारोलिया तकनीकी सहायक एनएल अहारी एवं कै सी खराड़ी कृषि स्थानक छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन लतिका व्यास एवं आभार डॉक्टर बी एल रोत ने व्यक्त किए
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/F0W_NUlYU90\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>