समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाने से होगी कृषकों की आय में वृद्धि – डॉ मुंदडा
दोवड़ा।। कृषि विज्ञान केंद्र फलोज पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक डॉ एम एल मूंदड़ा निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय उदयपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सी एम वाला ने गत वर्ष बैठक में दिए गए सुझावों को क्रियान्वित अक्टूबर 2020 से अगस्त 2021 तक का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन के साथ वर्ष 2021 से 22 की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया इस वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक में विभिन्न विभागों से जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के प्रगतिशील कृषको एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम में डॉ एस एल मुंदडा ने अपने उद्बोधन में सुझाव दिया कि नाबार्ड के सहयोग से कृषक को की रूचि के अनुसार वर्ष में एक कृषक उत्पादन संगठन बनाया जाए साथ ही जिले के कृषक को हेतु इलेक्ट्रॉनिक एग्रीकल्चरल मार्केटिंग इनाम आयोजित करवाये जय इसके अतिरिक्त बे मौसमी सब्जियों की खेती को बढ़ावा देते हुए कम जल मांग वाली फसलों की खेती हेतु कृषक को जागरूक किया जाए कार्यक्रम में आयोजना एवं परीपेक्षण निदेशालय उदयपुर जेएल चौधरी ने जिले में छोटी कृषि जोत होने से बटेर पालन मुर्गी पालन किया जाए इस क्रम मे विभागीय अध्यक्ष उद्यानिकी राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर डॉक्टर एस एस लखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्सरी प्रवर्धन एवं केंद्र द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित किए जाने चाहिए साथ ही कहा कि फूलों एवं औषधीय फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए और छोटी कृषि जोत में एकाधिक सघन बागवानी लगाई जाए डॉक्टर लतिका व्यास आचार्य प्रसार शिक्षा निदेशालय उदयपुर ने कार्यक्रम के दौरान सुझाव दिया कि फल एवं सब्जी उत्पादन के तकनीकी प्रशिक्षण मैं कृषक महिलाओं को भागीदारी बढ़ाई जाए उप निदेशक कृषि विभाग आत्मा सिद्धा सिंह ने जिले में समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाने पर विशेष बल दिया संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर कमलेश रिजवानीयि ने कृषि विज्ञान केंद्र के फार्म पर मुर्गी एवं बतख पालन की प्रदर्शनी इकाइयां स्थापित करने हेतु सुझाव प्रस्तुत किया कृषि अधिकारी गीता रोत मत्स्य विकास अधिकारी डूंगरपुर भास्कर प्रसाद जिला अंग्रेजी बैंक अधिकारी अंकित एवं कृषि विकास अधिकारी विनोद पटेल मुकेश ने भी अपने विचार साझा किए मनोज बरांडा एवं भारती यादव ने भी मुर्गी पालन बकरी पालन के साथ-साथ बटेर पालन को बढ़ाने पर जोड़ दिया
बैठक के उपरांत सभी सदस्यों एवं अतिथियों 1 केवी के फार्म की सभी प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण कर सराहना की कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जीपी नारोलिया एवं आभार डॉ बीएल रोत ने व्यक्त किए