योगेश्वर महादेव प्रीमियम लिग फलोज द्वारा सिजन प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का दस दिवसीय आयोजन किया जा रहा है उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रेमकुमार पाटीदार ने की मुख्य अतिथि सुरमाल परमार एवं विशिष्ट अतिथि वल्लभराम पाटीदार, रतनलाल पाटीदार,सुरेश
फलोजिया,प्रेमशंकर पाटीदार,शिवलाल कलाल,भगवान जी भट्ट, देवीलाल पाटीदार, गजेंद्र कलाल,गौतमलाल पाटीदार ,नीलेश उपाध्याय कल्याण यादवआदि थे।आयोजन करता कि और से अजय पाटीदार ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग जिले भर से 40 टीमें भाग ले रही है।आज उद्घाटन मैच दोवड़ा एवं गनेशपुर के मध्य खेला जाएगा। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से आह्वान किया गया कि वागड़ में प्रतिभाओ की कमी नही है बस उन्हें तराशने की जरूरत है तथा खेलो के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर खुशाल सुथार,अमन पाटीदार रोमिल लाफ्टर,आयुष पाटीदार ,विजय पाटीदार आकाश पाटीदारआदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुरेश सरगम द्वारा किया गया।