खेल मैदान में अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण हुए लामबद्ध

On

पुनाली। दोवड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पुनाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में लंबे समय से अतिक्रमण की सूचना आ रही थी,यह दोवड़ा ब्लॉक का सबसे बड़ा खेल मैदान है वही कई बार राजकीय खेल प्रतियोगिता का यह मैदान हिस्सा रहा है बार बार अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी इस पर पी ई ई ओ दीपिका जोशी,पटवारी हितेश पाटिदार ,पी टी अ अध्यक्ष रमेश भट्ट,सरपंच अशोका परमार, उपसरपंच पदमसिंह डाबी,चौकी प्रभारी गजराज सिंह सहित बड़ी संख्या में वाड़ा पुनाली के ग्रामीण मोके पर एकत्रित हुए व अतिक्रमण का विरोध किया इस पर सभी ने समझाइस कर अतिक्रमण को पुनः हटाने को लेकर आश्वस्त किया गया ,पटवारी ने बताया कि डूंगरपुर आसपुर मेन रोड से वाडा पुनाली के नजदीक राजकीय खेल मैदान सटा है जो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा खेल मैदान है जो कि रा उ मा वि पुनाली के नाम से एलॉटमेंट है लेकिन कई बार आसपास के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण की सूचना मिली थी इस पर मोके पर जाकर भूमि का नाप किया गया व खाते बंधी भूमि को छोड़कर अतिरिक्त भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आश्वस्त किया गया इस मौके सरपंच अशोका परमार ,उपसरपंच पदमसिंह डाबी, पटवारी हितेश पाटिदार,पी ई ई ओ दीपिका जोशी,पी टी अ अध्यक्ष रमेश भट्ट ,चौकी प्रभारी गजराज सिंह ,प्रभाकर दवे ,शान्तिलाल सुथार,प्रेमजी जोशी,गौतम सिंह डाबी, किशोरसिंह डाबी, नाथूसिंह डाबी,रणजीत सिंह डाबी, सोहन सिंह,डाबी, भैरव सिंह डाबी,लक्ष्मण सिंह डाबी, नाहर सिंह डाबी, गौतम सिंह,धूलजी सुथार,दीनबंधु परमार,रतनसिंह,करणसिंह, चन्द्रवीर सिंह,भाणजी बुझ ,अशोक बुझ,रतनलाल ,जीवराज बुझ,राजू खराड़ी,वासुदेव अहारी,लक्ष्मण बुझ,रमेश खराड़ी,तेजा दायमा आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV