गणेशपुर गांव के टाटिया गांव में चरनोट भूमि पर अतिक्रमण हटाया
आसपुर पंचायत समिति के गणेशपुर पंचायत के टाटिया गांव चारागाहभूमि पर अतिक्रमण मौजा टाटिया में खसरा नंबर 1382/3 रखबा 10 बीघा भूमि पर हूरजी पिता हीरा वं नारायण पिता हूरजी मीणा निवासी टाटिया ने अतिक्रमण कर रखा था ग्राम टाटिया के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर का था जिसके उपरांत गुरुवार की सुबह नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह के सानिध्य में मौजा टाटीया में खसरा नंबर 1382/3 चारागाह में अतिक्रमण हूंरजी पिता हीरा मीणा निवासी टाटिया द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने संयुक्त टीम पटवारी गणेशपुर गोल रामगढ़ के पटवारी एवं गिरदावरएवं गणेशपुर कोरम एवं उपस्थित ग्रामीणों के सानिध्य में नायब तहसीलदार आसपुर के समक्ष मौके पर पहुंचे मौके पर अतिक्रमण द्वारा 10 बीघा जमीन पर थूअर की बाढ़ लगा कर अतिक्रमण किया गया था जिसे जेसीबी द्वारा मौके पर हटाया गया तथा मौके पर अतिक्रमण को कब्जा नहीं करने पर पाबंद किया गया मौके पर पर्चा बनाकर पढ़कर सुनाया गया इस अवसर पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह गिरदावर पुष्पराज सिंह अहाडा मणिलाल पाटीदार धर्मेंद्र सिंह पटवारी जसोदा रेबारी थाना अधिकारी कमलेश चौधरी हेड कांस्टेबल लाल पाटीदार कांस्टेबल विशाल पाटीदार माधव सिंह सरपंच सूरता भगोरा उपसरपंच राम जी पाटीदार वार्ड पंच पदम जी पाटीदार मीणा पूर्व सरपंच जयंतीलाल डामोर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे