आसपुर ।। आसपुर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपाकर ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग की है आसपुर उपखंड के ग्राम पंचायत गणेशपुर के मौजा टाटिया गांव में चारागाह भूमि पर नाम जद व्यक्ति के द्वारा हुरजी पिता हीरा नारायण पिता हूंरजी ने टाटीया चारागाह खसरा नंबर 1382 तीन रकबा 90 बीघा में इन दिनों व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। ग्राम पंचायत की कोरम के द्वारा मोके जाकर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया उसी को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने मिलकर आसपुर उपखंड अधिकारी को चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर पूर्व सरपंच जयंतीलाल, शांतिलाल कलासुआ, देवीलाल पारगी ,अर्जुन कलासुआ, नारायण कलासुआ, गटु भाई, वजा भाई, रूपलाल कलासुआ , मोहन भाई कलासुआ, भाणजी ,भरत धिरजमल सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।