दौवड़ा पंचायत समिति के लोलकपुर गांव कैंप में कैंप प्रभारी मोहन लाल जी उपाध्याय एवम देवचंद जी द्वारा शिविर का संचालन किया गया । शिविर अंतर्गत समस्त 22 विभागों द्वारा आमजन की समस्या का मौके पर समस्या निस्तारण किया गया जिसके अंतर्गत 3 पट्टो का वितरण 4 विवाह पंजीयन तीन नवीन पात्र पालनहार के आवेदन एवं एक दिव्यांग पेंशन हेतु नवीन पत्र आदि समस्याओं का समाधान किया गया शिविर में जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें आसपुर विधायक गोपीचंद जी मीणा दोवड़ा प्रधान प्रभुलाल जी अहारी पंचायत समिति सदस्य रेखा रोत जिला परिषद सदस्य सुरमाल रोत समाजसेवी सुरेश फलोजिया आदि ने भाग लिया । शिविर में पंचायत समिति दोवड़ा विकास अधिकारी राजेंद्र वर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी हितेश जी जोहियाला सहायक विकास अधिकारी प्रकाश जी अहारी आदि ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सफलतापूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया