ट्रेक्टर ट्रोली ने पैदल जा रहे एक किशोर को मारी टक्कर , हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत
दोवड़ा || जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के वस्सी गाँव में ईटो से भरी ट्रेक्टर ट्रोली ने पैदल जा रहे एक किशोर को टक्कर मार दी | हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई | पुलिस के अनुसार वस्सी पंचायत के फला माला बावसी निवासी 14 वर्षीय प्रवीण कटारा अपने दस्तावेजो की फोटोकॉपी करवाने घर से निकला था | इस दौरान वस्सी मोड़ पर ईटो से भरी ट्रेक्टर ट्रोली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया | हादसे में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई | वही हादसे के बाद ट्रेक्टर ट्रोली चालक ट्रेक्टर ट्रोली लेकर फरार हो गया | सुचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया | वही मामला दर्ज कर ट्रेक्टर ट्रोली चालक की तलाश शुरू कर दी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/24c4p9gJQFw\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>