देवला में हुआ प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन हाथों हाथ हुआ समस्या का समाधान
गणेशपुर
आसपुर पंचायत समिति के देवला गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खड़नीया कांग्रेस महासचिव रतन लाल पाटीदार एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरमाल परमार आसपुर ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान गजेंद्र सिंह खरोडिया विकास अधिकारी राहुल बेरवा उपखंड अधिकारी प्रवीण मीणा तहसीलदार वीरेंद्र सिंह के सानिध्य में हुआ कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया का गणेशपुर से देवला वाहन रैली निकालकर एवं पंचायत के द्वारा साफा एवं माल्यार्पण के द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर बापी पट्टा 116 आवास स्वीकृति 22 जॉब कार्ड 16 नामांतरण 122 खाता बटवारा अट्ठारह सीमांकन 18 रास्ते के प्रकरण 11 भूमि आवंटन 32 शुद्धि धारा 136 का कार्य हुआ इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सुनील बेड़ा सरपंच रूपा देवी ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल पाटीदार सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश त्रिवेदी समाजसेवी नवदीप सिंह रमेश अहारी कमला शंकर कलासुआ नगजी भाई सरपंच कन्हैयालाल पंचांल उपस्थित थे