देवसोमनाथ मन्दिर परिसर के बाहर कार के काॅच तोड कर पैसे बैक कागज आदि सामान चोरी
दौवड़ा थाना क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध देव सोमनाथ मंदिर परिसर के बाहर पार्क में रखी कार में अज्ञात चोरों ने कांच को तोड़कर पैसे एटीएम कार्ड आधार कार्ड एवं बैंक कागज एवं सामान की चोरी की जय सेवक ने पुलिस चौकी देव सोमनाथ में प्राथमिकी दर्ज करवाई की 5 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे उसका चचेरा भाई गौरव सेवक निवासी देव सोमनाथ अहमदाबाद से देव सोमनाथ आए थे मंदिर के सामने कार पार्क करके जय सेवक एवं गौरव सेवक उनके चाचा विनोद सेवक रोहित मंदिर के अंदर गए शिव जी के दर्शन करके वापस कार के पास आए तो कार के पीछे का कांच टूटा हुआ था एक बड़ा पत्थर कार के अंदर पड़ा हुआ था कार के अंदर रखे 2 बैग थे बैग के अंदर पर्स जिसमें ₹4000 थे एवं कपड़े एटीएम कार्ड आईसी आईसीआई बैंक एवं क्रेडिट कार्ड गौरव के नाम का एक और गौरव के एक्सिस बैंक का आई कार्ड था जो चोर लेकर भाग गए इसके उपरांत इधर-उधर खोजबीन की तो देव सोमनाथ कृष्ण घाट के पास खाली बैग एवं कुछ कपड़े बिखरे हुए मिले जिस पर प्राथमिकी दर्ज करवाकर कार्रवाई करवाने की मांग की