दोवड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथाई में आज सुलभ शौचालय का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दोवड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथाई में आज सुलभ शौचालय का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य विमल साद ने बताया कि आज विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत हथाई के सहयोग से विद्यार्थियों हेतु बनाए गए सुलभ शौचालय का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ जिसमें ग्राम पंचायत हथाई के सरपंच विजयपाल अहारी, बीजेपी देवसोमनाथ मण्डल अध्यक्ष मनसुख लाल पाटीदार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नाथू भाई पाटीदार, महेन्द्रपाटीदार, पी टी ए अध्यक्ष मीठालाल दर्जी, डायालाल खटीक, कचरूलाल डांगी, नानालाल जैन, वल्लभराम नवा घरा, भाणजी पाटीदारआदि अतिथियों के कर कमलों से रिबन काट कर सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमल साद ने विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु ग्राम पंचायत द्वारा सुलभ शौचालय निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने तो आभार किशोरसिंह राठौड़ ने माना।