दौवड़ा गांव हुआ भक्तिमय हिंगलाज माताजी शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर ध्वजा चढ़ाई एवं प्रसादी के साथ हुआ नवचंडी यज्ञ संपन्न
दोवड़ा गांव में शुक्रवार से शुरू हुआ नवचंडी यज्ञ रविवार को अंतिम दिन पंडित हरीहर व्यास के सानिध्य में पूजा अर्चना पूर्णाहुति एवं प्रसादी आयोजन के साथ संपन्न हुआ
गांव में सुख शांति व इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए प्रातः शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर गांव के हिंगलाज माताजी मंदिर में ध्वजा चढ़ाई गई माताजी का श्रंगार कर पूजा अर्चना कर हवन कुंड में श्रीफल का होम यज्ञ किया गया । भैरव जी मंदिर में पूजा अर्चना की गई इसके बाद शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई वही मंदिर प्रांगण मैं पूर्णाहुति की गई पंडित हरिहर व्यास ने मंत्रोचार किया हवन सामग्री श्रीफल देसी घी का होम यज्ञ पूर्णाहुति की गई । महा प्रसाद का भी रखा गया इस कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज पाटीदार रमेश पाटीदार, नवल पाटीदार ,सुरेंद्र पाटीदार ,भूपेश पाटीदार, वल्लम राम पाटीदार, प्रकाश पाटीदार ,देवीलाल पाटीदार ,राकेश, नारायण पाटीदार ,जयेश पाटीदार, संजय ,आशीष, जिगर ,हर्षित ,अवनी ,सिद्धि ,वल्लम राम ,ढोली भुवनेश ,राहुल पाटीदार, प्रेम जी पाटीदार, हैप्पी, हलचल, कीर्ति एवं मंदिर के प्रभारी प्रकाश सेवक आदि उपस्थित थे