दौवड़ा पंचायत समिति के दामड़ी वेद व्यास आश्रम मेंअनंत चौदस तिथि का व्रत-उपवास का कार्यक्रम रविवार को आयोजित होगा
दौवड़ा ।।पंचायत समिति के दामड़ी वेद व्यास आश्रम मेंअनंत चौदस तिथि का व्रत-उपवास रविवार,दिनांक 19 को: सामाजिक दूरी, मुंहटोपधारण व प्रक्षालक द्रव के उपयोग को बनाए रखते हुए कोविड-19 से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए व्यास-आश्रम,दामडी में रविवार,दिनांक 19 को अनंत चौदस तिथि की व्रत-कथा संक्षिप्त व सांकेतिक रूप में सात चरणों में आयोजित की जाएगी ताकि कम-कम संख्या में लोग भाग ले सकें। व्यास-आश्रम,दामडी के संस्थापक एवं निदेशक ब्रह्मर्षिं पंडित विद्या शंकर व्यास गोर ने बताया कि ब्रह्माण्ड की सीमाओं की स्थिति पर गत कई वर्षों से अध्ययन व अनुसंधान कर रहे महान वैज्ञानिक हतप्रभ रह गए हैं । हमारे प्राचीन ॠषि-मुनियों ने तो महाविस्मयकारी ब्रह्माण्ड को पहले से ही अनंत घोषित कर दिया था । उसी अनंत ब्रह्माण्ड के अधिपति भगवान श्री अनंत का यह व्रत है,जो कि भगवान श्री कृष्ण के सुझाव पर पांडवों ने भी किया था ।