पंचायती राज संस्थान अतिरिक्त निदेशक केन ने विभिन्न कार्यो का किया निरीक्षण कार्य देख प्रसन्नता व्यक्त की
दोवड़ा।। (डूंगरपुर)पंचायती राज विभाग संस्थाएं जयपुर के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र सिंह केन ने मंगलवार को डूंगरपुर जिले का दौरा किया।
दौरे के दौरान उन्होंने डूंगरपुर, दोवड़ा व आसपुर ब्लॉक के विभिन्न प्रगतिरत व पूर्ण कार्यो को देखा तथा आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यो को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वागदरी ग्राम पंचायत में बन रहें मॉडल तालाब को देखा तथा उपस्थित श्रमिकों से चर्चा करते हुए मजदूरी प्राप्ति, जॉब कार्ड आदि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने दोवड़ा ग्राम पंचायत का नवीन पंचायत घर, गणेशपुर में ग्राम सभा को देखते हुए प्रगतिरत मॉडल तालाबो को देखा तथा कार्य स्थल पर श्रमिकों व मेट से चर्चा की। उन्होंने कार्य देख कर सन्तोष व्यक्त किया।
इससे पूर्व उन्होंने जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता किशन नोगिया, विकास अधिकारी बालकृष्ण कोटेड, राजेश वर्मा, भोपाल सिंह जोधा, आईईसी महेश जोशी, मनोज शर्मा, हकूमचन्द बैरवा गणेशपुर सचिव शीला कटारा सरपंच सुरता भगोरा दमौजूद रहें।