पंचायत समिति दोवड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सवगढ़ में आज प्रशासन गावो के संघ शिविर का आयोजन हुआ।
पंचायत समिति दोवड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सवगढ़ में आज प्रशासन गावो के संघ शिविर का आयोजन हुआ।शिविर प्रभारी अधिकारी देवचंद बुनकर, मोहनलाल उपाध्याय ने बताया कि आज सवगढ़ के विद्यालय परिसर में सरपँच आशा देवी अहारी, दोवड़ा प्रधान सागर अहारी, विधायक गोपीचन्द मीणा के आतिथ्य में शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने ग्रामीणों की समस्याओं का हाथो हाथ निराकरण किया।ग्राम विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि पंचायती राज विभाग से आबादी पट्टोो 52,पालनहार के53,जॉब कार्ड 10,पी एम आवास 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी राजेश वर्मा सहायक विकास अधिकारी प्रकाश आहारी समाजसेवी अर्जुन दास वैष्णव सीडीपीओ तुलसी भगोरा सुपरवाइजर पुष्पा उपसरपंच वीरेंद्र अहारी जवाहर जोशी सहित विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे