दोवड़ा | ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्राण जीवन शाह के मुख्य आतिथ्य और एसीबीईओ अजय जैन कि अध्यक्षता और आरपी चेतन जैन,विक्रम चीबिसा,कांति लाल कटारा हंसमुख पांचाल,के विशिष्ट आतिथ्य में रा. उ मा.वि. फलोज में हुआ | पीइइओ फलोज दीपक दीक्षित ने स्वागत उद्बोधन कर समस्त का अभिवादन किया। इस अवसर पर एनएस ब्लॉक प्रभारी पीईईओ पुनाली दीपिका जोशी ने एनएस की जानकारी दी। ब्लॉक शिक्षक सम्मान 20_21में दोवड़ा ब्लॉक के शिक्षक महेश व्यास धानी घ टाऊ , मणिलाल कलासुआ मोठ,और हेमेश जोशी नरणिया का शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।ब्लॉक दोवडा के समस्त पीई ई ओ की प्रशासनिक बैठक में ब्लॉक रैंकिंग में प्रथम लाने हेतु सीबीइओ ने समस्त पीईईऔ को विशेष निर्देश प्रदान किए और अजय जैन ने शाला दर्पण के समस्त मोड्यूल की पूर्ति कर प्रत्येक पीओ के शत प्रतिशत पूर्ण करने की अपील की।संचालन शैलेन्द्र रावल औरआभार शिवलाल नानोमा ने माना |