दोवड़ा थाना क्षेत्र के थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि धतना निवासी प्रवीण पाटीदार एवं अशोक पाटीदार दोनों अहमदाबाद से गणेशपुर मेहमान आए थे। शाम की समय अशोक एवं उसका साले महेश के साथ 8:30 बजे शौचालय के लिए गए थे वहीं पर रामलाल सरपंच के घर के पास से जा रहे थे की तीन मोटरसाइकिल पर 7, 8 लड़के आये एवं उनको रास्ते में रोक कर मारपीट करने लगे एवं जोर जबरदस्ती से पैसा मांगने लगे मना करने पर प्रवीण के जेब से पैसे एवं मोबाइल रेडमी 7 और 8 जबरन जेब से निकाल दिया एवं उनके साथ मारपीट कर भाग गए एवं मारपीट के दौरान सोने की चेन गिरने पर वह भी उठाकर ले गए चेन करीब सवा तोले की थी मारपीट की घटना करलोग भाग गए मारपीट के दौरान प्रवीण के पेर में एवं अशोक के सिर पर चोट आई है रामगढ़ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाएं
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...