बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ हमला, पेचकस से किए कई वार, घायल युवक अस्पताल में भर्ती
दोवड़ा थाना क्षेत्र के ड़ाबेला गांव में कारीगरी का काम करने वाले एक युवक पर गांव के ही दूसरे युवक ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इलेक्ट्रीक के काम आने वाले पेचकस से कई वार किए, जिससे शरीर पर कई घाव पड़ गए। लोगों की भीड़ जुटते ही बदमाश युवक मौके से भाग गया, जबकि घायल युवक को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि रामलाल परमार निवासी ड़ाबेला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया है कि उसका छोटा भाई हरिश्चन्द्र परमार (22 वर्ष) कारीगरी का काम करता है। बुधवार को वह डूंगरपुर में काम के लिए गया था। देर शाम को वह बाइक लेकर घर लौट रहा था। उसके साथ पिंटू कटारा निवासी चितरेटी भी साथ था। ड़ाबेला गांव में कलाल की दुकान के पास गांव के ही संजय पुत्र नारायण ने रास्ता रोक लिया। इस पर हरिश्चंद्र ने रास्ते से हटने के लिए कहा तो संजय ने झगड़ा करते हुए मारपीट शुरू कर दी। संजय ने इलेक्ट्रीक के काम आने वाले पेचकस से हरिश्चंद्र पर कई वार किए, जिससे हरिश्चंद्र के पेट, सीने, चेहरे और पीठ पर कई घाव पड़ गए।
इस दौरान उसके साथ मौजूद पिंटू ने बीच-बचाव करते हुए हल्ला किया तो आसपास के सुनील परमार व अन्य लोग दौड़कर आ गए। लोगों को आते देख हमलावर संजय मौके से फरार हो गया। वहीं हमले में गंभीर घायल हरिश्चंद्र को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने मामले में हमलावर संजय के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। हमले के कारणों को लेकर अब तक पता नहीं चल सका है।