ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुनाली के नेतृत्व में दोवडा पंचायत परिसर मे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर पुर्व उप जिला प्रमुख प्रेम कुमार जी पाटीदार ने कहा कि भारत देश की प्रगति में स्व. राजीव गांधी जी का अविस्मरणीय योगदान रहा है और उनकी सोच के साथ अगर आगे बढ़ा जाए तो भारत देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सकता है । पूर्व विधायक पूॅजीलाल जी परमार ने बताया कि देश मे कम्प्यूटर क्रांति के जनक श्री राजीव गांधी है और उनके द्वारा लागू की योजनाओं से ही देश आधुनिक बना है ।इस अवसर पर पुनाली ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार पाटीदार,पूर्व प्रधान आशा अहारी, युथ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रोत, युथ विधान सभा अध्यक्ष प्रवीण गमेती,ब्लॉक महामन्त्री सुरेश पाटीदार,ब्लॉक सचिव जीवनलाल परमार, संरपच दयाशंकर परमार,वस्सी उप संरपच महेन्द्र सिंह राव,सोभाग्यसिंह,कमलेश रोत,मुकेश रोत,दिनेश परमार,कान्तिलाल रोत,ईश्वरलाल रोत,कन्हैयालाल रोत संजय पाटीदार इत्यादि उपस्थित रहे ।सभी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।