दोवडा थाना पुलिस ने भेडपालक पर जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | दोवडा थाना अधिकारी कमलेश चौधरी के अनुसार 19 अगस्त को मानकाराम रेबारी निवासी शिवगंज सिरोही हाल खेरमाल डूंगरपुर खेरमाल के पास अपनी भेड़े चरा रहा था | इस दौरान खेरमाल निवासी भेरा, और उसके दो साथी वहा आये और बिना किसी कारण के ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी | उसे पत्थर से मारकर घायल कर दिया | पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित की जिसमें कमलेश चौधरी थाना अधिकारी गंमीर लाल हेड कांस्टेबल खुशपाल सिंह योगेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह की टीम गठित कर जांच शुरू की एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेरमाल निवासी भेरा मीणा, सुरेश मीणा को खेरमाल के जंगलो में 3 किलोमीटर तक पीछा करके गिरफ्तार किया | वही पुलिस फरार एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है |