*महाकाल विप्र मण्डल द्वारा लघुरूद्र कार्यक्रम*
महाकाल विप्र मण्डल के भूदेवो द्वारा श्रावण सोमवार के शुभ अवसर पर क्षेत्र में खुशहाली एवं बरसात की कामना करते हुए दोवडा नीलकंठ शिवालय में लघुरूद्र का आयोजन किया गया। मण्डल के सचिव महेश भट्ट ने बताया कि लगभग चार माह बाद कोरोना काल एवं शोक संतप्त माहौल से उभर कर क्षेत्र में खुशहाली एवं बरसात की कामना करते हुए मण्डल संरक्षक योगेश पण्ड्या के आचार्यत्व में मण्डल सदस्य जितेन्द्र त्रिवेदी के यजमानत्व में श्रावणी सोमवार के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ का पुजन कर रूद्रार्चन पूर्वक लघुरूद्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डल द्वारा भासौर एवं पादरा में कोरोना काल में समाज के दिवंगत पुण्यात्माओ को रोहित पण्ड्या,उमेश पाठक एवं गिरीश भट्ट के नेतृत्व में मंत्र श्रद्धान्जलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में विशाल पाठक जतिन भट्ट,उमेश पाठक,गणेशलाल त्रिवेदी,प्रकाश जी सेवक आदि सदस्य उपस्थित रहें।