दोवड़ा।। डूंगरपुर जिले के भोझाता ओड़ा गांव में संगीता अहारी एवं धनपाल आहरी के पिता के 8 साल पूर्व मृत्यु हो गई थी 2 माह पूर्व उनकी मां का देहांत होने पर दोनों बच्चे अकेले ही घर में रह रहे हैं ।पुत्री सेकंड ईयर में पढ़ रही है उसका भाई भी गांव के विद्यालय में अध्ययनरत है वही पैसों के अभाव में घर चलाना एवं आगे पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा था ऐसे में समाज के लोग एवं राजनीतिक लोग आगे आ रहे हैं मंगलवार को सुबह दौवड़ा प्रधान एवं उमेश डामोर ने₹5000 एवं खाद्य सामग्री परिवार जनों को दी है । वही प्रधान ने सभी को आगे आकर मदद की अपील की है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/dy4Y-tkX510\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>