महिला एवं बाल विकास परियोजना दोवड़ा के सेक्टर दोवड़ा के केंद्र चित्रेटी, दोवड़ा एवं पुनाली सेक्टर के पुनाली,फ्लोजकेंद्र फ्लोज, सरकन खोपचा हिराता , केंद्र आगनबाडी केंद्र में मातृ वंदना सप्ताह एवं पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें CDPO लक्ष्मी भगोरा , महिला पर्यवेक्षक दमयंती जोशी ,कलावती परमार, नीतिराना,दिव्या चौबीसा,ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया व राजपुस्ट परियोजना से ब्लॉक प्रोग्राम चन्द्रकला ने बताया कि 1 सितम्बर से 7 सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जायेगा जिसमे प्रथम बार गर्भवती महिला को योजना का लाभ मिले और वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़कर जागरूक किया जाएगा इसी के साथ पोषण पखवाड़ा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से पोषण के लिए जागरूक किया जायेगा। आज इन्ही कार्यक्रमो का शुभारंभ किया गया जिसमे मातृ शक्ति – राष्ट्र शक्ति सेल्फी अभियान, जन समुदाय हस्ताक्षर अभियान, रंगोली व जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए। पोषण चेंपियन राहुल रावल एवं ने योजनाओं जिसमें पहली बार गर्भवती महिला को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से मिल रहे है एवं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण से दूसरी बार गर्भवती महिला को पांच किस्तों में छः हजार रुपये की राशि दी जा रही हैं इसकी जानकारी दी गई व पोषण पर विस्तार से जानकारी दी व कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी लोहार , आशा सहयोगिनी नीता त्रिवेदी, रेखा जोशी पुनाली,हेमलता रावल,हंसा जोशी,शीला ननोमा,मंजुला व लाभार्थी मौजूद रहे।