मेडी सेंटर लैबोरेट्री दौवड़ा का शुभारंभ
दौवड़ा | दौवड़ा में मेडी सेंटर लेबोरेटरी का शुभारंभ पंडित सुशील जोशी ने पूजा अर्चना कर एवं पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा पूर्व प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश शर्मा की अध्यक्षता में एवं मनोज पाटीदार जिला महामंत्री पूर्व एमएलए पूंजीलाल परमार शंकर लाल परमार लाल शंकर घटिया के सानिध्य में हुआ इस अवसर पर विनायक कुमार पाटीदार के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं उपर्णा ओड़ा कर स्वागत किया गया एवं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जांच समिति सभी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी इस अवसर पर पूर्व प्रधान मंजुला रोत निमिषा भगोरा जिला संगठन महासचिव रतन लाल पाटीदार एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री माल परमार महिंद्र भगोरा रूपचंद भगोरा प्रकाश पाटीदार सुरेश फलोदजीया सुखदेव यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे