राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धताणा में 65 वीं जिला स्तरीय हांकी व हैण्डबाल प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ हुआ
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धताणा में 65 वीं जिला स्तरीय हांकी व हैण्डबाल प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ हुआ
आसपुर उपखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धताणा में 65 वीं जिला स्तरीय में हांकी व हैण्डबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया हांकी व हैण्डबाल प्रतियोगिता के कुल टिम 36 के 440 खिलाड़ी ने भाग लिया 25 टिम बोय व 11 गर्ल्स टिम ने मैचों में भाग लिया व प्रतियोगिता की घोषणा कमल मेहता ने की अतिथि ब्लाक उपाध्यक्ष कमल मेहता पुर्व प्रधान नाथुलाल मीणा संरपच संघ ने ब्लाक अध्यक्ष राकेश रोत महामंत्री मणीलाल जोशी संरपच नगजी भाई मीणा कन्हैयालाल पंचाल प्रवीण कुमार कोठारी सीबीओ नवीन प्रकाश जैन PEEO. रमेशचन्द्र कटारा प्रधानाचार्य जीवनलाल दायमा अतिथि दशरथ सिंह प्रेमजी पाटीदार सोहनलाल सेवक ग्रामीणों के द्वारा अतिथियों का स्वागतृम रस्म कर साफा पहनाकर स्वागत किया धताना स्कूल प्रधानाचार्य जीवनलाल दायमा के सानिध्य में हुआ मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि कमल मेहता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया