राजस्थान पंचायत सहायक संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर नियमतिकरण की मांग को लेकर वागड़ के पंचायत सहायको का जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन जारी है।
राजस्थान पंचायत सहायक संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर नियमतिकरण की मांग को लेकर वागड़ के पंचायत सहायको का जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन जारी है।
राजस्थान पंचायत सहायक संघ के नेतृत्व में नियमतिकरण की मांग को लेकर पिछले 34 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चित कालीन धरना, अनशन चल रहा है उसी क्रम में शुक्रवार से डूंगरपुर,ओर बांसवाड़ा के पंचायत सहायको का प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ओर संयोजक एडवोकेट रामजीत पटेल के सानिध्य में अनशन ओर धरना प्रदर्शन 34 वे दिन भी जारी है।
ज्ञातव्य है कि राजस्थान पंचायत सहायक संघ गत माह से अपनी नियमतिकरण की मांग को लेकर \”संविदा स्वतंत्रता आंदोलन \” कर रहा है इसी क्रम में आगामी 3 दिसम्बर से क्षेत्रीय विधायक और मंत्रियों के आवास पर रात्रि में \”थाली बजाओ, सरकार जगाओ \”अभियान की शुरुवात की जाएगी।
दूसरे दिन वागड़ के पंचायत सहायको ने अपनी मांगों को सरकार तक पहुचाने ओर सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु वागड़ सास्कृतिक विरासत ढोल ओर कुंडी की थाप पर गैर नृत्य करते हुए सरकार को चेताया।
धरना स्थल डूंगरपुर पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र मेहता के नेतृत्व में सेकड़ो पंचायत सहायक जयपुर में डेरा डाले हुए