राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा दौवड़ा की कार्यकारिणी में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की शिष्टाचार भेंट शिक्षकों की समस्याओं के लिए दिया ज्ञापन
दोवड़ा।। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा दोवड़ा की कार्यकरिणी द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दोवड़ा से शिष्टाचार भेंट की। नव नियुक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्राणजीवन शाह ,आर पी चेतन लाल जैन और विक्रम चौबीसा आदि का स्वागत और अभिनन्दन किया गया ।उपशाखा अध्यक्ष शंकर लाल कटारा ,उपशाखा मंत्री नागेन्द्र मीणा,जिला संगठन मंत्री राजेंद्र वरहात , जिला सभाध्यक्ष वासुदेव रोत,राजेंद्र मीणा राजेंद्र प्रसाद मीणा उप शाखा महिला मंत्री कांता परमार सभाध्यक्ष अरविंद कुमार अहारी, उपाध्यक्ष श्री लक्षमण खराड़ी,संरक्षक मोहन जी कलासुआ, हरिलाल परमार,हाजालाल पारगी ,सोहनलाल कटारा ,मोहनलाल परमार , रमेशचंद्र रोत आदि के सयुक्त तत्वाधान में पी डी मद में कार्यरत अध्यापकों का जुलाई माह का वेतन जमा कराने और हर माह की एक तारीख को वेतन दिलवाने के लिए ज्ञापन दिया गया। साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छता, प्रवेशोत्सव , नामांकन वृद्धि आदि पर चर्चा की गई।