राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के गिरफ्तार 7 आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया,कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
डूंगरपुर ।। जिले की दोवडा थाना पुलिस ने रात्रि में राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के गिरफ्तार 7 आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है | दोवडा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की 11 अगस्त को हथाई निवासी नाथूलाल पाटीदार के साथ रात्री में बाइक सवार कुछ बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था | मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया था | इसी के तहत कल पुलिस ने देवकी निवासी सचिन कटारा,नरेश कटारा, हरीश कटारा, लीलाराम कटारा, गोविन्द कटारा, रामगढ़ फला नई बस्ती निवासी प्रकाश यादव और ओडवाडिया निवासी जयप्रकाश को गिरफ्तार किया था | पूछताछ में आरोपियों ने जिलेभर में अलग-अलग 7 वारदातों को करना कबूल किया था वही आरोपियों के कब्जे से लुटे गए 23 मोबाइल व 2 बाइक भी जब्त की थी | इधर गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है |