रेसला ब्लॉक अध्यक्ष दौवड़ा के चुनाव जिला अध्यक्ष प्रवीण भट्ट एवं महामंत्री वैभव पाठक के निर्देशानुसार जिला प्रवक्ता रितेश पंड्या के पर्यवेक्षक एवं शैलेंद्र रावल के मार्गदर्शन में स्वर्गीय भांणजी पर पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोज में हुए। शिव लाल ननोमा को सर्वसम्मति के द्वारा पुनः ब्लॉक अध्यक्ष चयन किया गया महामंत्री राकेश परमार सभा अध्यक्ष रोहित सिंह राव सरक्षक शैलेंद्र रावल सचिव अमर सिंह राव कोषाध्यक्ष पंकज जैन उपाध्यक्ष विश्वास पंड्या जयदीप लोधावरा बसंत गर्ग एवं रामजी यादव प्रवक्ता हरि कृष्ण महिला मंत्री सविता मीणा एवं प्रियंका परमार उपसचिव सोहन परमार जिला प्रतिनिधि लक्ष्मण लाल कटारा एवं कल्याण यादव एवं प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश निमेश चुने गए। इस अवसर पर व्याख्याता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत रमेश चंद्र रोत लाल शंकर पाटीदार एवं राजेश कुमार का अभिनंदन किया गया जिला प्रवक्ता रितेश पांडयायवव ने संबोधित करते हुए रेसला संगठन को मजबूत करते हुए प्रत्येक व्याख्याता को सक्रिय सहभागिता का आह्वान करते हुए शत प्रतिशत सदस्यता की अपील की शैलेंद्र रावल ने रेसला की उपलब्धि बताते हुए वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। बैठक में पंकज जैन लक्ष्मण लाल कटारा ओम प्रकाश क्लास व राकेश परमार रोहित सिंह राव अमर सिंह राव विश्वास पंड्या बसंत गर्ग जयदीप लोधावरा सुरेश निमेश संजय दायमा ने भी संबोधित किया।