ललिता प्रधानाचार्य को राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार
राष्ट्रीय साहित्य परिषद द्वारा ललिता, प्रधानाचार्य राउमावि कतीसोर को राष्ट्रीय स्तर पर, डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर समता अवार्ड द्वारा सामाजिक कार्यों हेतु पुरस्कृत किया जा रहा है, उनके द्वारा करोना काल में भामाशाह द्वारा अपने निजी वहन पर जरूरतमंदों को राशन किट व अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई, साथ ही इनके द्वारा भामाशाह से डेढ़ करोड़ की जमीन विद्यालय को आवंटित करवाई गई, शैक्षिक, सहशैक्षिक, विकास के कार्य कर विद्यालय को नई दिशा प्रदान की गई, इनके कार्यकाल में रा उ मा वि दोवड़ा प्रथम राज्य का ऐसा प्रथम सरकारी विद्यालय बना जिसकी स्वयं की वेबसाइट बनाई गई, राज्य में सर्वप्रथम ऑनलाइन शिक्षा यूट्यूब के माध्यम से प्रारंभ की गई , इनके द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन हेतु हवाई यात्रा की घोषणा की गई, संभाग लेवल का पहला सरकारी विद्यालय बना जिसका स्वयं का अपना बैंड ग्रुप बना, करोना काल में उन्होंने अपनी अद्भुत सेवाएं दी, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा की दिशा में कार्य किया, इनके द्वारा शिक्षा जगत मे नवाचार के कार्य सदैव किए गए हैं तथा साथ ही समाज के लिए कार्य कर युवाओं को प्रेरणा दी गई है, इनके इन समस्त कार्यो को देखते हुए इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर समता अवार्ड, राष्ट्रीय साहित्य परिषद द्वारा दिया जा रहा है, यह 19 दिसंबर को जयपुर में पुरस्कार से सम्मानित होगी, उनके इस कार्य से डूंगरपुर जिला गौरवान्वित हुआ है