दोवड़ा ।। डूंगरपुर जिले में वन विभाग की ओर से आज वन महोत्सव व घर-घर औषधीय योजना का आगाज हुआ | वन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से दोवडा नर्सरी में वन महोत्सव व घर-घर औषधीय योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे | वही इस मौके पर उपवन संरक्षक सुपोंग शशि व कांग्रेस के नेता व ग्रामीण मौजूद रहे | जिला कलेक्टर सुरेश कुमार व अन्य अतिथियों ने नर्सरी में पौधरोपण करते हुए वन महोत्सव का आगाज किया | इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपवन संरक्षक सुपोंग शशि ने सरकार की घर-घर औषधीय योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी |
उन्होंने बताया की जिले में योजना के तहत प्रथम चरण में एक लाख 40 हजार 293 परिवारों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ प्रत्येक किस्म के दो-दो पौधों का वितरण किया जाएगा | जिसकी शुरुआत आज से शुरू हो गई है | वही इस मौके पर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने भी समारोह को संबोधित किया | उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का जीवन में महत्व बताते हुए ग्रामीणों को पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | इधर कार्यक्रम में घर-घर औषधीय योजना के तहत ग्रामीणों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ के दो-दो पौधे कुल पौधों का वितरण करते हुए उन्हें उनका आयुर्वेदिक महत्व भी बताया गया |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/TK5TJfxWXqo\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>