वाहनों पर पथराव कर शराब के लिए पैसे मांगने वाले गिरफ्तार 2 आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया,दोनों आरोपियों को जेल
डूंगरपुर।। जिले की दोवडा थाना पुलिस ने रात्री में वाहनों पर पथराव कर शराब के लिए पैसे मांगने वाले गिरफ्तार 2 आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है | दोवडा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी तेजस्व भोई 24 अगस्त को तेजस्व अपने परिवार के साथ उज्जेन से डूंगरपुर लौट रहे थे इस दौरान आसपुर-डूंगरपुर मार्ग पर बोकडसेल के पास दो बदमाश पत्थर लेकर कार के आगे आ गए और शराब के लिए पैसे मांगे थे | शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशो ने कार पर पथराव कर दिया जिससे प्रार्थी घायल भी हो गया था | 28 अगस्त को पीड़ित की रिपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया था और कल गमिरपुर निवासी नटवर अहारी और देवीलाल अहारी को गिरफ्तार किया था | इधर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है |