आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा दोवड़ा पंचायत भवन मे जनसुनवाई करते हुये आमजनता की समस्या को सुना ओर समाधान करने का भरोसा दिलाया । साथ ही विकास अधिकारी जी दोवड़ा को भी निर्देश भी दिए। महानरेगा में लोगों को रोजगार देने और दोवड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही वही दौवड़ा थाना अधिकारी को क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को रोकने के निर्देश देते हुये अन्य विषय पर चर्चा हुई साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर दामडी सीएचसी में एम्बुलेंस देने की घोषणा की दोनों मंडलों के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल पंड्या, सुरेश फलोजीया, नारायणी देवी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उप सरपंच ग्राम पंचायत पुनाली पदम सिंह डाबी, शांतिलाल सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नाथू भाई पाटीदार, लाल शंकर सुथार, उपसरपंच पाल मांडव रामलाल , मंडल महामंत्री शिवलाल परमार ,कांति भाई मोदी, दुर्गा शंकर, नरेश ,राजेश ,मनात ,रामलाल डिंडोर ,प्रकाश पाटीदार, मणिलाल , महेंद्र सहित भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।