विश्व हिंदू परिषद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश भट्ट के मुख्य आतिथ्य ,मानजी भाई कटारा की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद डूंगरपुर ग्रामीण प्रखंड की बैठक का आयोजन किया हुआ । बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में निवासरत मेट कोतवाल और भक्तों की उपस्थिति रही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रकाश भट्ट ने संगठन की संरचना एवं प्रखण्ड की आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी । बैठक की अध्यक्षता कर रहे कटारा ने बताया कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू समाज को तोड़ने के लिए चल रहे कोशिश से सावधान रहने की जानकारी दी । कटारा ने बताया कि यह सब विदेशों से पोषित ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित विचार के लोग हैं । ऐसे लोगों से जागरूक रहने की आवश्यकता बताई कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष रामू भाई अहारी ,खाबड़ा मंत्री नानूराम कलासुआ टपलारा, हरीराम कोटवाल घटाऊ, देवराम वसी, वासुदेव कटारा सरपंच वसी, देवराम अहारी घोड़ी, आमली खेमराज घोडीआमली, चन्दूभाई वार्डपंच धावडी ,चेतन अहारी आदि उपस्थित थे।