दोवड़ा।। सेवा समर्पण पखवाड़े के तहत रीट अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था निशुल्क की गई
दौवड़ा पंचायत समिति में रविवार को भाजपा जिला डूंगरपुर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा और समर्पण पखवाडे के रूप मे मनाया जा रहा है इसके तहत रीट अभ्यर्थियों व उनके साथ उनके अभिभावको के लिए अल्पाहार व उनके बैठने की व्यवस्था निशुल्क की गई फोटो कॉपी के कार्य के लिए दामडी पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओ ने परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थीयों को बेठने चाय अल्पाहार निशुल्क फोटो कॉपी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई इस कार्य मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल पंड्या, गलजी पाटीदार मंडल महामंत्री दुगाशंकर रोत जंनजाति मोर्चा महामंत्री ,राजेंद्र मनात किसान मोर्चा महामंत्री, धुलजी पाटीदार भाजपा ओ बी सी मोर्चा प्रवक्ता प्रवीण पंचाल, यशवंत सोनी रमेशचंद्र सुथार, अमरर्जी पाटीदार, गटुलाल पंचाल, हीरालाल पाटीदार, गटूलाल यादव ,प्रविंन सुथार, अशोक सुथार ,आकाश पटेल ,बादल पटेल, हिम्मतसिंह, उपसरपंच जयेश सुथार, नितिन पटेल, जितेंद्र सुथार ,कीरतन सुथार, ललित प्रसाद सेवक, महेंद्र त्रिवेदी, लालजी माल ,बालकृष्ण परमार ,भरत यादव ने अपनी सेवाए दी।