सोमकमला आंबा बांध बैक वाटर से बजरी खनन करती पकड़ी 2 नावें, 150 टन बजरी जब्त

On

दोवड़ा।। जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध खनन के खिलाफ दोवड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने बांध पेटे से बजरी निकालते अवैध 2 नावे जब्त की है, जबकि मौके पर 150 टन निकाली हुई बजरी भी मिली है। कार्रवाई के बाद खनन विभाग की टीम भी पंहुच गई है। मामले में अब खनन विभाग के ओर से केस दर्ज करवाया जाएगा।

दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को सोमकमला आंबा बांध के बैक वाटर क्षेत्र इंदौडा में अवैध बजरी खनन के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही अवैध बजरी खनन करने वाले पानी में कूदकर भाग गए। पुलिस ने मौके पर बजरी खनन कार्य मे इस्तेमाल हो रही 2 नावों को जब्त किया है। इन नावों पर ही मोटरे लगी हुई थी, जिससे बांध की गहराई से बजरी निकाली जा रही थी। वही पुलिस ने बांध के किनारे ओर निकाली हुई करीब 150 टन बजरी बरामद की है।

अवैध बजरी खनन की कार्रवाई की सूचना पर खनन विभाग की टीम भी मौके पर पंहुच गई। मामले में अब खनन विभाग अवैध बजरी खनन माफियाओं को चिन्हित करने में लगी है और उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। गौरतलब है कि सोमकमला आंबा जिले का सबसे बड़ा बांध है और यहां बड़े पैमाने पर अवैध बजरी का खनन होता है। नावों के जरिये बांध की गहराई से बजरी निकाली जाती है और फिर डूंगरपुर सहित बांसवाड़ा व उदयपुर में परिवहन की जाती है। इसे लेकर पिछले 3 सालों में 5 बार से ज्यादा छापेमार कार्रवाई की गई है, जिसमे बड़ी मात्रा में छोटी-बड़ी नावे जब्त की थी। वाही कई केस भी दर्ज किए गए। लेकिन कार्रवाई के कुछ दिनों बाद बजरी माफिया फिर से बजरी खनन में जुट जाते है।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV