स्वस्तिक आकार की यज्ञशाला पुनः प्राण-प्रतिष्ठित:
गणेशपुर
सदाचार शिविर दिनांक 25 को: व्यास-आश्रम,दामडी में गुरुवार को पुष्य नक्षत्र में चंद्र तथा गुरु ग्रहों के मंदिरों के उद्घाटन के मध्यनजर स्वस्तिक आकार की महर्षि विश्वामित्र यज्ञशाला को पुनः प्राण-प्रतिष्ठित किया गया है तथा यज्ञ के लिए प्रभावशाली जडी-बूटियों तथा समिधाओ का संग्रह कर लिया गया है । आश्रम के संस्थापक एवं निदेशक ब्रह्मर्षिं पंडित विद्या शंकर व्यास गोर ने बताया कि गुरु ग्रह धर्माचरण व सदाचार से अति प्रसन्न होते है,अतःइस अवसर पर विराट सदाचार शिविर भी रखा जा रहा है । इस शिविर में आम जनता को संभागी बनाया जा रहा है तथा ऐसे अनेक रहस्यों को प्रकाशित किया जाएगा कि बुद्धिजीवी वर्ग भी आश्चर्यचकित हो सकता है। ईश्वर,धर्म व मानव-जीवन पर धर्मसमन्वित विज्ञान आधारित प्रवचन होगा तथा यह बताया जाएगा कि ईश्वर है या नहीं? कोविड-19 कोरोना वायरस के आध्यात्मिक पक्ष को उजागर किया जाएगा । महत्वपूर्ण भविष्यवाणी भी उद्घोषित की जाएगी ।