आसपुर पंचायत समिति के गणेशपुर पंचायत के ढैकूआ फला गांव में धूलेश्वर पिता वेलजी भगोरा बुधवार की शाम को हाई वोल्टेज आने से घर में रखें सभी उपकरण जलकर राख हो गए। धूलेश्वर भगोरा ने बताया कि पूरे परिवार के साथ घर के बाहर शाम को बैठे हुए थे अचानक बोरिंग में धुआं उठता देखा जिसे बोरिंग के वायर काटा इसके उपरांत घर के अंदर अचानक पंखे और चक्की चलने लगी इलेक्ट्रिक जलने लगे ऐसी अवस्था में घर के अंदर बंधे पशुओं को जान में जोखिम में रखकर उन्होंने घर से बाहर घर के अंदर के गैस चूल्हे अन्य सामग्री को जैसे तैसे बाहर निकाला इसके उपरांत घर के लोगों ने रेत डालना चालू किया एवं घर के कनेक्शन को काट दिया एवं विद्युत विभाग के लाइनमैन को अवगत कराया ऐसे में घर के अंदर आग फैल गई ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके आग को बुझाया घर के अंदर रखे चक्की बोरिंग बल्ब ट्यूबलाइट एवं अन्य सामग्री जल गई। ।