दोवडा थाना पुलिस ने करेलिया में बजरी के अवैध खनन पर की कार्रवाई
एक जेसीबी, एक नाव व करीब 300 टन बजरी जब्त
दोवडा। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की डूंगरपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | इसी अभियान के तहत बीती रात मुखबिर के जरिये थाना क्षेत्र के करेलिया गाँव के पास सोम नदी में बजरी के अवैध खनन की सुचना मिली थी | सुचना पर दोवडा थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में थाने की टीम ने करेलिया गाँव में सोम नदी पर जाकर दबिश दी |
इस दौरान पुलिस ने देखा की नदी में बजरी का अवेध खनन किया जा रहा था | इधर मौके पर पुलिस को देखकर अवेध बजरी खनन करने वाले लोग अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए | पुलिस ने मौके से बजरी खनन में काम में ली जा रही एक जेसीबी, एक नाव को जब्त किया है | वही मौके पर नदी से निकाली हुई बजरी का स्टोक भी पड़ा था | जिसके चलते मौके पुलिस ने करीब 300 टन बजरी भी जब्त की | वही कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी खनिज विभाग को दी | सुचना पर देर रात खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची |
खनिज विभाग की टीम ने जेसीबी व नाव को दोवडा थाने में रखवाया | वही खनिज विभाग ने आरोपी पर कुल 5 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है | वही जुर्माना नहीं जमा करवाने पर क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाइ जायेगी |