दोवड़ा | दोवड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हथाई के गातोड़ जी मंदिर के पास विधुत तारो में शार्ट सर्किट से बीड में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार हथाई में गातोड़ जी मंदिर के पास स्थित नाथु पुत्र गोकल जी पाटीदार, जगजी पुत्र गौतम, ओर रामलाल पुत्र पेमजी पाटीदार निवासी वाडा हथाई के बीड में पिछले दो दिनों से मजदूरों द्वारा घास काटी जा रही थी
और आज भी मजदूर घास काट ही रहे थे कि बीड में से जा रही विधुत लाइन में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई ओर देखते ही देखते आग लगभग छह बीघा जमीन तक फैल गई मौके पर ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु असफल रहे।
सूचना पर दोवड़ा नायब तहसीलदार मोहनलाल उपाध्याय, पटवारी अर्पित जोशी मोके पर पहुचे। आग का फैलाव पास के दूसरे बीड में होने की संभावना पर अग्निशमन दल को मौके पर बुलाया गया तब जाकर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।