दो दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद नियमित निदान एवं जांच शिविर के दूसरे दिन 210 रोगियों ने आयुर्वेद चिकित्सा का लिया लाभ
दोवडा | राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय दोवड़ा में दो दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद नियमित निदान एवं जांच शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ.याग्नेश कुमार मीणा ने शिविर का आयोजन किया। शिविर में दोवड़ा ब्लॉक के ग्रामीणजनों को मधुमेह, रक्तचाप, त्वचा रोग, वात रोग, मौसमो बीमारियां आदि की जानकारी देकर आयुर्वेद औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में 210 रोगियों ने आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ लिया। शिविर में विद्यालय के बच्चों ने भी आयुर्वेद औषधियों का लाभ लिया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता मीणा, आयुर्वेद कंपाउंडर किशन लाल परमार, मणिलाल आहारी, आयुर्वेद नर्स भानुमति दायमा, परिचारक कन्हैया लाल, राजकुमार ने अपनी सेवाएं दी । योग प्रशिक्षक डॉ. कुणाल जोशी ने भी योग के उद्देश्य और लाभ बताएं। यह जानकारी सम्भागीय समन्वयक डॉ. अभयसिंह मालीवाड ने दी ।